CSK के साथ ये क्या हुआ? 18 साल में पहली बार लगे तीन कलंक, नहीं दिखा धोनी ‘मैजिक’

नई दिल्‍ली। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) की टीम ने 18 साल के IPL इतिहास में संभवत: अपना सबसे बुरा दौर देखा। MS धोनी की कप्‍तानी में भी CSK अपना ‘मैजिक’ नहीं दिखा पाई और पंजाब किंग्‍स के हाथों 4 विकेट की शिकस्‍त सहन की।

इस हार ने CSK को शर्मनाक रिकॉर्ड्स से कलंकित कर दिया। CSK के नाम IPL इतिहास में पहली बार 3 शर्मनाक रिकॉर्ड्स दर्ज हुए।

बता दें कि चेपॉक स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में CSKने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19.2 ओवर में 190 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में पंजाब किंग्‍स ने 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस तरह पंजाब ने 2 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मैच जीता।

CSK के नाम पहली बार दर्ज हुए तीन शर्मनाक रिकॉर्ड-

ऐसा पहली बार हुआ

CSK के साथ IPL इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि वो लगातार दो सीजन में प्‍लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी। पिछले साल भी CSK ग्रुप चरण से बाहर हो गई थी।

CSK ने IPL 2024 में 14 मैचों में सात जीत और इतनी ही हार के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर थी। मौजूदा IPL में CSK ने 10 मैचों में आठवीं शिकस्‍त झेली।

CSK बनी पहली टीम

IPL 2025 में प्‍लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम CSK बनी। पांच बार की आईपीएल चैंपियन CSK का छठी बार चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया।

मौजूदा सीजन में येलो बिग्रेड ने 10 मैचों में आठवीं शिकस्‍त झेली। केवल 4 अंक के साथ CSK प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है।

चेपॉक में किला ढहा

CSK को चेपॉक स्‍टेडियम में मात देना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं था, लेकिन मौजूदा सीजन में येलो ब्रिगेड का किला ढह गया। RCB हो या SRH, लंबे समय बाद टीमों ने CSK को चेपॉक स्‍टेडियम में मात दी।

IPL इतिहास में पहला मौका रहा, जब CSK ने चेपॉक स्‍टेडियम में लगातार पांच मैच गंवाए। चेपॉक में CSK को RCB, दिल्‍ली कैपिटल्‍स, KKR, SRH और PBKS ने मात दी।

अब आगे क्‍या?

CSK के मौजूदा सीजन में 10 मैच पूरे हो गए हैं। अब उसके चार मैच बचे हैं। देखना दिलचस्‍प होगा कि CSKअपनी कमियों को दूर करके जीत की पटरी पर लौटने में कामयाब होगी? अगर येलो ब्रिगेड ने अंतिम-4 मैच जीते तो अन्‍य टीमों के प्‍लेऑफ में पहुंचने के समीकरणों को करारा झटका लगेगा।

Back to top button