‘कहां लेकर जाओगे पानी…’, IWT को लेकर मौलाना मदनी के बयान पर मचा बवाल

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते (IWT- Indus Waters Treaty) पर रोक लगा दी थी।

एक तरफ जहां पूरा देश भारत का समर्थन कर रहा है। अब इसको लेकर जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक बड़ा बयान दिया है।

मदनी ने कहा, अगर कोई देश पानी रोकता है तो उसे रोकने दो। उन्होंने कहा कि नदियां हजारों सालों से बह रही हैं और सवाल किया कि आपने पानी तो रोक दिया है, लेकिन इन नदियों का पानी कहां लेकर जाएंगे।

‘नदियां हजारों साल से बह रही …’

मदनी ने आगे कहा मुझे लगता है कि नियम प्रेम का होना चाहिए, न कि नफरत का। देश में जीवन बिताने वाले एक ‘मुस्लिम’ के रूप में, मैं जानता हूं कि यहां जिन चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वे देश के लिए सही नहीं हैं।’ ‘अगर कोई पानी रोकता है, तो उसे रोकने दें… ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, आप उनका पानी कहां ले जाएंगे? यह आसान नहीं है।

15 यूट्यूब चैनलों पर भी भारत का बैन

पहलगाम हमलों के बाद, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई, भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ़ कई कदम उठाए। भारत सरकार ने 15 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है और पाकिस्तानी उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

इसके अलावा जबकि कई प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों और राजनेताओं के सोशल मीडिया हैंडल भारत में निलंबित कर दिए गए हैं। यही नहीं, पाकिस्तानी जहाज को भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी,

पाकिस्तान से इतना प्यार है तो…

मौलाना अरशद मदनी के बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई लोगों ने उनका विरोध किया है। अब ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिश राशिद ने उनके बयान पर विरोध जताया है, उन्होंने कहा-अगर पाकिस्तान से इतना प्यार है तो वहीं जाकर क्यों नहीं रहते।

Back to top button