SRH vs DC: बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर; दिल्ली का भी बिगड़ा खेल

हैदराबाद। IPL 2025 का 55वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स का भी खेल बिगड़ गया है। दिल्ली ने हैदराबाद को 134 रन का लक्ष्य दिया था।

दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई और फिर मैच रद कर दिया गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। 62 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अशुतोष शर्मा (41) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41 ) ने दिल्ली के लिए लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। पैट कमिंस ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

दरअसल, सनराइर्स हैदराबाद की टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैच में से केवल तीन मैच में जीत हासिल की, जबकि 7 मैचों में उन्होंने हार का सामना करना पड़ा। एक मैच रद्द होने के बाद उनका इस साल प्लेऑफ में पहुंचने का सपना बस सपना बनकर ही रह गया। 

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइनअप के आगे यह स्कोर बहुत छोटा था, लेकिन बारिश ने दिल्ली को बचा लिया।

मैच रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। दिल्ली के 11 मैच में अब 13 अंक हो गए हैं। वहीं, हैदराबाद 7 अंक के साथ 9वें स्थान पर काबिज है, उसकी प्लेऑफ की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई है।

Back to top button