2027 WTC Final भारत में कराने को इच्छुक BCCI, क्या इंग्लैंड से बाहर निकलेगा मैच?

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) देश में 2025-2027 चक्र के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी करने पर विचार कर रहा है। इस संबंध में एक प्रस्ताव को बाद में औपचारिक रूप दिया जाएगा।

इससे पहले WTC के पहले संस्करण का फाइनल 2021 में साउथैम्पटन में और दूसरे संस्करण का फाइनल 2023 में ओवल में खेला गया था। वहीं, इस साल 2025 WTC का फाइनल अगले महीने लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने जिम्बाब्वे में ICC की मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई थी जहां BCCI का प्रतिनिधित्व IPL अध्यक्ष अरुण धूमल ने किया था। गौरतलब है कि पूर्व BCCI सचिव जय शाह दिसंबर 2024 में ग्रेग बार्कले से पदभार संभालने के बाद वर्तमान ICC अध्यक्ष हैं।

एक सूत्र ने संकेत दिया, ‘अगर भारत अगले WTC फाइनल में पहुंचता है तो यह प्रशंसकों के लिए एक शानदार मौका होगा। पर अगर भारत फाइनल में नहीं खेलता है तो भी दो अन्य शीर्ष टीमों के बीच मैच में बहुत से लोग दिलचस्पी लेंगे।’

भारत अब तक दो बार WTC के फाइनल में पहुंच चुका है। 2021 में उसे न्यूजीलैंड ने और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। 2025 के फाइनल के लिए भारतीय टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी। टीम न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हारकर WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गई।

भारतीय टीम WTC के 2025-27 चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी। लीड्स में 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Back to top button