रोहित-विराट के संन्‍यास के बाद कैसी होगी भारतीय टीम? देखें संभावित स्‍क्‍वाड

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम को 20 जून से इंग्‍लैंड दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में हिस्‍सा लेना है। भारतीय टीम में बड़े बदलाव की उम्‍मीद है क्‍योंकि रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास लिया।

रोहित के अलावा रिपोर्ट्स हैं कि विराट कोहली भी इंग्‍लैंड सीरीज से पहले क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं। भारतीय टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में नई टीम के साथ उतर सकती है।

खबरें हैं कि शुभमन गिल को भारतीय टेस्‍ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है, जो इस समय विश्‍व क्रिकेट के सबसे शानदार बल्‍लेबाजों में से एक हैं। रोहित-कोहली के बाद भारत के पास जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे चुनिंदा सीनियर सदस्‍य बचेंगे। मोहम्‍मद शमी को फिटनेस के आधार पर टीम में मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़‍ियों की जगह पक्‍की

केएल राहुल और यशस्‍वी जायसवाल पर पारी की शुरुआत करने की जिम्‍मेदारी होगी। दोनों के पास पहले भी साथ में पारी की शुरुआत करने का अनुभव है। इसके अलावा ऋषभ पंत की भी टीम में जगह पक्‍की है।

सरफराज खान और ध्रुव जुरैल को प्‍लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, लेकिन इनके आड़े साई सुदर्शन और करुण नायर आ सकते हैं, जिन्‍होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। इंग्‍लैंड में एकमात्र स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा खेल सकते हैं। उन्‍हें अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर से प्रतिस्‍पर्धा मिल सकती है।

इंग्‍लैंड दौरे पर भारत का संभावित स्‍क्‍वाड

शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरैल, सरफराज खान, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, मोहम्‍मद शमी, प्रसिद्ध कृष्‍णा, हर्षित राणा और आकाशदीप।

Back to top button