IPL 2025: साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे प्लेऑफ! सामने आई यह वजह

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए चुने गए साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर IPL प्लेऑफ से बाहर रह सकते हैं, क्योंकि देश के क्रिकेट बोर्ड (CSA) का स्पष्ट रूख है कि लीग से ऊपर देश के लिए खेलने को रखना होगा। CSA ने दोहराया है कि WTC फाइनल की तैयारियां उसकी प्राथमिकता है।

CSA के राष्ट्रीय टीम और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोक एनक्वे ने कहा कि यह व्यक्तिगत फैसला है कि उन्हें लीग खेलने लौटना है या नहीं।

उन्होंने कहा कि एक बात हमने साफ कर दी है कि हम BCCI और IPL से बात कर रहे हैं, लेकिन WTC फाइनल की तैयारियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा। टेस्ट खिलाडि़यों के लिए 26 मई की समय सीमा है। हमारी प्राथमिकता WTC फाइनल है जो नहीं बदलेगी।

अलग-अलग टीमों में साउथ अफ्रीका के आठ खिलाड़ी

कैगिसो रबाडा (GT), लुंगी एनगिडी (RCB), ट्रिस्टन स्टब्स (DC), एडेन मार्करम (LSG), रियान रिकेलटन (MI), कॉर्बिन बॉश (MI), मार्को यानसन (PBKS) और वियान मूल्डर (SRH) WTC फाइनल की टीम में हैं जो 11 जून को लंदन में खेला जाएगा। इस समय GT, RCB, MI, PBKS, DC और LSG, IPL प्लेऑफ की दौड़ में हैं।

BCCI ने बदला नियम

बता दें कि IPL 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों के नहीं लौटने की स्थिति में अब सभी फ्रेंचाइजियों को अस्थायी रूप से खिलाड़ियों को जोड़ने की अनुमति मिल गई है। हालांकि, फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को अगले साल के लिए रिटेन नहीं कर पाएंगी।

17 मई से शुरू होगा IPL

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते BCCI ने पिछले शुक्रवार को IPL एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था, जिसके बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी लौट गए थे।

अब बोर्ड ने सोमवार को टूर्नामेंट के लिए नई तिथियों की घोषणा की थी और बाकी सत्र 17 मई से RCB और KKR के बीच मुकाबले से शुरू होगा। फाइनल तीन जून को होगा।

Back to top button