HDB Financial के निवेशकों को पहले दिन ही मिल गया 13% का रिटर्न, जानिए पूरी डिटेल

मुंबई। निजी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा बैंक है एचडीएफसी बैंक और इसकी सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज है। इसका आईपीओ आज लिस्ट हो गया। इसका शेयर 835 रुपये पर लिस्ट हुआ।

इस आईपीओ के निवेशकों को करीब 13 फीसदी का लिस्टिंग गेन हुआ।हर शेयर पर 95 रुपये का फायदाएचडीबी फाइनेंशियल का एक शेयर निवेशकों को 740 रुपये पर मिला था।

बीएसई में यह शेयर 835 रुपये पर लिस्ट हुआ जो कि आईपीओ मूल्य से 12.97 फीसदी ज्यादा है। कुछ ही मिनट में यह शेयर 845 रुपये पर चला गया।

नीचे में यह 834.40 रुपये तक गिरा।हाथों हाथ लिया निवेशकों नेएचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था।

यह पब्लिक इश्यू बीते 25 जून को खुला था। इसमें निवेशकों ने 27 जून तक आवेदन डाल पाए थे।इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 900 से 740 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

शेयर का मूल्य 740 रुपये तय हुआ था। इस आईपीओ का साइज ₹12,500 करोड़ था। इस लिहाज से यह इस साल अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है।

रिटेल कैटेगरी में 5.72 गुना सब्सक्रिप्शन

इस इश्यू में ₹2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10,000 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था। इसे कुल 16.69 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था। पब्लिक इश्यू रिटेल कैटेगरी में इसको 5.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 55.47 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट को 9.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

हालांकि रिटेल इनवेस्टर्स ने ज्यादा तवज्जो नहीं दी और इस सेगमेंट में महज 1.4 गुना ज्यादा अभिदान मिला था।

Back to top button