‘इसके पीछे गंभीर का हाथ, उन्होंने…’, गिल ने कोच को दिया रिकॉर्ड पारी का श्रेय

एजबेस्टन। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल ने रिकॉर्ड तोड़ 269 रन बनाकर इतिहास रच दिया।

यह टेस्ट इतिहास में किसी भी भारतीय कप्तान का सर्वाधिक स्कोर रहा। दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीमने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए। वहीं, स्टंप्स तक इंग्लैंड की टीम 3 विकेट खोकर 77 रन बना सकी।

दूसरे दिन के खेल के बाद गिल ने ये खुलासा किया कि पारी की शुरुआत में उन्हें संघर्ष करना पड़ा रहा था, लेकिन चायकाल के बाद उन्होंने अपनी तकनीक में बदलाव किया और ये रिकॉर्ड पारी खेली। गिल ने अपनी इस स्ट्रैटेजी के पीछे कोच गौतम गंभीर का हाथ बताया।

गंभीर को दिया क्रेडिट

भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए बताया कि उन्होंने कोच गौतम गंभीर से बात की और उन्हें बताया कि वह लगातार फील्डर्स को ढूंढ रहे थे। गिल ने कहा कि भारतीय कोच ने उन्हें डटे रहने और रन अपने आप आने देने की सलाह दी।

गिल ने कहा, “जब मैं कल लंच ब्रेक के करीब आया, तो मैंने खुद को खेल में ढालने की कोशिश की। मैं लगभग 100 गेंदें खेलकर चाय तक लगभग 35-40 रन पर था।

मैं ड्रेसिंग रूम में गया और जीजी भाई (गौतम गंभीर) से बात की, मैंने उन्हें बताया कि मुझे चौके नहीं मिल रहे हैं; मैं फील्डर्स को ढूंढ रहा हूं। उन्होंने मुझसे डटे रहने को कहा।”

IPL 2025 के बाद से ही गिल कर रहे थे तैयारी

गिल ने बताया कि वह आईपीएल 2025 के बाद से ही अपनी तकनीक पर काम कर रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि इस सीरीज में वह ज्यादा मौके बनाने चाहते हैं।

आईपीएल के अंत में मैंने अपनी तकनीक पर काम किया।मैंने अपनी शुरुआती मूवमेंट पर काम किया। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन 30-40 रन बनाने के बाद आउट हो रहा था।

इसलिए, मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता था।मैं बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहा था, इसलिए मैंने इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का फैसला किया।

मैंने आईपीएल से ही काम करना शुरू कर दिया था।  मैंने काफी मेहनत की और फैसला लिया कि सीरीज में अधिक मौके बनाने की कोशिश करूंगा।

साथ ही गिल ने कहा, “टी20 से लंबे फॉर्मेट में जाना मुश्किल होता है। आपको अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है।

टी20 खेलना, गेंद के पीछे जाना मेरे लिए शुरुआत से मुसीबत बन जाती है। इसलिए, मैंने आईपीएल में ही लाल गेंद से अभ्यास करना शुरू कर दिया।”

Back to top button