
मुंबई। महाराष्ट्र में भाषा को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। MNS चीफ राज ठाकरे और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है।
बीजेपी सांसद के पटक-पटकर मारेंगे के जवाब में राज ठाकरे ने डुबो-डुबो के मारेंगे की बात कही। इस पर निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे की चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने हिंदी सिखा दी?
दरअसल, पिछले दिनों मराठी न बोलने को लेकर एक दुकानदार की पिटाई कर दी गई, जिस पर गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने ने कहा था, “हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों को मुंबई में मारने वाले अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू बोलने वालों को मारकर दिखाओ, तमिल और तेलगू बोलने वालों को मारकर दिखाओ।”
उन्होंने आगे कहा था, “अगर इतने ही बड़े बॉस हो तो आओ बिहार, उप्र और तमिलनाडु तुमको पटक-पटक के मारेंगे।” उनके इस बयान पर काफी विवाद हो गया था।
राज ठाकरे ने दिया जवाब
इस पर राज ठाकरे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए निशिकांत दुबे को मुंबई आने की चुनौती दी और कहा, “एक बीजेपी सांसद ने कहा कि मराठी लोगों को हम यहां पे पटक पटक के मारेंगे…आप मुंबई आइए। मुंबई के समुंदर में डूबो-डुबो के मारेंगे।”
जब राज ठाकरे ये बयान दे रहे थे तो वो हिंदी में बात कर रहे थे। उनके इसी बयान पर निशिकांत दुबे ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी?”
आपको नीचे थप्पड़ पड़ेगा’
राज ठाकरे ने मुंबई के मीरा-भयंदर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अब अगर आप मराठी नहीं समझ सकते, भले ही वह आपके कान में सीधे बोली जाए, तो आपको नीचे एक थप्पड़ पड़ेगा। लोग बिना किसी कारण के हंगामा करते हैं।”