
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शुक्रवार रात हुई भारी अतिवृष्टि ने तबाही मचा दी है। केदारघाटी में रुमसी गदेरे के कारण बेड़ू बगड़ और चमेली गांवों में भारी नुकसान हुआ है।
लोगों के अनुसार, देर रात बादल फटने की आवाज सुनकर वे जाग गए, और तब तक मलबे और पानी का कहर शुरू हो चुका था।
घर और वाहन मलबे में दब गए हैं। सुबह जब लोग जागे तो मंजर डरावना था, हर जगह मलबा, टूटी-फूटी इमारतें और दबे हुए वाहन।
राहत टीमों को मौके पर भेज दिया गया है, और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है।
इसी बीच, केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड में पहाड़ी ढह गई है, जिससे यात्रा मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है।
मलबा आने से रास्ता बंद है, और यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। प्रशासन लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि उत्तराखंड में मानसून की बारिश अभी जारी है, जिससे हालात और खराब हो सकते हैं। लोगों और यात्रियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम पूर्वानुमान का ध्यान रखें।