एकनाथ खड़से के दामाद के फोन में मिली महिलाओं की 252 वीडियो, मानव तस्करी का शक

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि NCP (SP) नेता एकनाथ खडसे के दामाद, प्रांजल खेवलकर के मोबाइल फोन में महिलाओं के कई आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें मिली हैं।

चाकणकर ने मामले में मानव तस्करी और जबरन देह व्यापार के एंगल से जांच की मांग की है। चाकणकर ने इस पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

फोन में क्या-क्या मिला

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चाकणकर ने बताया कि प्रांजल खेवलकर के फोन के एक गुप्त फोल्डर से 252 वीडियो और 1497 अश्लील/अशोभनीय तस्वीरें मिली हैं। उन्होंने दावा किया कि इनका इस्तेमाल लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता था।

इन तस्वीरों और वीडियो के आधार पर जबरन देह व्यापार और मानव तस्करी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखकर एक विशेष जांच टीम (SIT) के माध्यम से पूरे मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है।

पिछले महीने किया था गिरफ्तार

पिछले महीने पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुणे के हाई-प्रोफाइल खाराड़ी इलाके के एक फ्लैट में छापा मारा था, जहां से कोकीन, गांजा, हुक्का सेटअप और शराब बरामद की गई थी। इस रेड में प्रांजल खेवलकर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

महिला आयोग ने यह भी मांग की कि आरोपियों के मोबाइल फोन, ईमेल, बैंक खाते और वित्तीय लेन-देन की भी गहन जांच होनी चाहिए ताकि पूरी साजिश का खुलासा हो सके।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ खड़से ने आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक परिवार को ऐसी किसी भी जानकारी से अवगत नहीं कराया है। यह सब सिर्फ मेरी बेटी रोहिणी खड़से के खिलाफ साजिश और अफवाह है।

Back to top button