
नई दिल्ली। यूएई की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन अगले महीने होना है। जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी सकती है। उससे पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को फिटनेस टेस्ट देना होगा।
पंड्या आखिरी बार आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। वह दो महीने से ज्यादा समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। 11 और 12 अगस्त को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट देंगे।
हार्दिक शुरू कर चुके ट्रेनिंग
हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। वह 2024 के टी20 वर्ल्ड कप और 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सफलता में एक अहम हिस्सा थे। एशिया कप से पहले फिटनेस टेस्ट से पता चलेगा कि वह टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं या नहीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या जुलाई मध्य से मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनकी फिटनेस टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि टीम को एशिया कप जीतने के लिए उनकी ऑलराउंड क्षमता पर भरोसा है।
पांड्या से पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 27 से 29 जुलाई के बीच अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था। श्रेयस दिसंबर 2023 से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं। कहा जा रहा है कि उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
कप्तान सूर्या को अभी समय लगेगा
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी तक अपनी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। उनकी सर्जरी जून में म्यूनिख, जर्मनी में हुई थी।
खबर है कि सूर्या को पूरी तरह से फिट होने के लिए एनसीए में एक और हफ्ता बिताना होगा। वहां डॉक्टर और फिजियो उनकी देखभाल करेंगे। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बैटिंग कर रहे थे।