
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पिछली टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली थी। इस सीरीज में संजू सैमसन ने पांच मैचों में पारी का आगाज किया, लेकिन कुल 51 रन ही बना पाए।
इसके बाद IPL 2025 में वह चोट की वजह से आधे से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। अब जब सवाल एक बार फिर टी20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के चयन का आया है तो सैमसन अपने पिछले खराब प्रदर्शन के कारण सवालों के घेरे में आ गए हैं।
उतार-चढ़ाव वाला रहा प्रदर्शन
टीम में आते-जाते रहने और अस्थिरता के बावजूद सैमसन ने यह झलक जरूर दिखाई है कि वह क्या कर सकते हैं। पिछले 24 महीनों में सैमसन ने तीन शतक और एक अर्धशतक जड़ा है, वह भी 167.07 के स्ट्राइक रेट पर, लेकिन इन 21 पारियों में सैमसन पांच बार शून्य पर और पांच बार सिंगल डिजिट स्कोर पर भी आउट हुए।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पिछली टी20 सीरीज में सैमसन ने 26, 5, 3, 1 और 16 रन बनाए। वहीं, आईपीएल 2025 में उन्होंने 35.62 के एवरेज से 285 रन बनाए। इस दौरान स्ट्राइक रेट भी 140.39 रहा। उनका यह फॉर्म भारत की टी20I टीम में उनके डिमोशन का कारण बन सकता है।
तीसरे ओपनर की जरूरत
इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर शुभमन गिल को टूर्नामेंट में चुना जाता है तो विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को नंबर पांच पर बल्लेबाजी करनी हो सकती है जो कि अच्छी बात नहीं होगी।
एशिया कप से पहले टीम इंडिया को कई चयन संबंधी फैसले लेने हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जाता है, तो पहले से जमे हुए टॉप ऑर्डर अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव में उन्हें कैसे फिट किया जाए।
आकाश ने तीसरे ओपनर की अहमियत बताते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी को बाहर करने की ज़रूरत है। यह जरूरी है कि आप अपने साथ एक एक्स्ट्रा ओपनर रखें। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने तीसरा ओपनर नहीं चुना था।
तब यह भी नहीं सोचा गया कि अगर अभिषेक शर्मा या संजू सैमसन में से कोई फॉर्म खो दे तो कौन ओपन करेगा। अगर आप यहाँ तीसरा ओपनर नहीं रखते हैं, तो आपको वर्ल्ड कप में रखना ही पड़ेगा।’
मिडल में प्रदर्शन रहा है खराब
सैमसन ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए पांच पारियों में केवल 62 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 30 रन है। वहीं, छठे और सातवीं पोजिशन पर वह सिर्फ एक-एक बार उतरे हैं और इन पोजिशन में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा है।
अगर भारत मध्यक्रम में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार के साथ श्रेयस को भी शामिल करता है, तो फिर गंभीर को नंबर 7 पर फिनिशर विकेटकीपर-बैट्समैन की जरूरत होगी और उस भूमिका में जितेश शर्मा बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
सैमसन के अलावा भारत के पास टी20 क्रिकेट में कई बड़े शॉट खेलने वाले विकेटकीपर मौजूद हैं। इसमें जितेश शर्मा, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, प्रभसिमरन सिंह और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। हालांकि पंत चोट के कारण चयन की दौड़ में शामिल नहीं हैं। टॉप ऑर्डर में पिछले 12 महीनों में सैमसन और प्रभसिमरन दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
हालांकि, शीर्षक्रम में पहले से ही भीड़ होने के कारण भारत, जितेश शर्मा को एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरे हैं। उनका स्ट्राइक रेट 190.38 है, जो इस सूची में सबसे अच्छा है, खासकर नंबर 6/7 पर बल्लेबाजी करते हुए। टीम उन्हें फिनिशर के तौर पर देख सकती है।