‘मैंने परिवार निपटा दिया, अब…’, मां-बाप और भाई को आखिरी सांस तक ईंट-पत्थर से कुचला

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। आरोपी ने अपने माता-पिता और बड़े भाई की बेरहमी से हत्या की है।

यह घटना दक्षिणी दिल्ली के खरक रिवाड़ा गांव में बुधवार हुई। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

गले पर किए कई वार, शव के पास मिले ईंट-पत्थर

आरोपित ने तीनों बेरहमी से तीनों की हत्या की। उसने धारदार हथियार से तीनों के गले पर वार किए। इसके अलावा ईंट-पत्थर से वार किए। पुलिस को मौके से धारदार हथियार व ईंट-पत्थर भी मिले हैं। रजनी का मुंह कपड़े से बंधा हुआ था।

उसका भाई व पिता निजी कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने तीनों के शवों का बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज में आरोपित गली से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहा है।

परिवार निपटा दिया, आज के बाद नजर नहीं आऊंगा

पुलिस का शक सिद्धार्थ पर जब ज्यादा गहरा गया, तब एक युवक ने बयान दिए। उसके एक साथी ने बताया कि आज शाम को सिद्धार्थ उससे मिला था।

सिद्धार्थ ने उससे कहा कि आज उसने अपना पूरा परिवार निपटा दिया। आज के बाद गांव में नजर नहीं आएगा। पुलिस ने संबंधित युवक के बयान भी दर्ज कर लिये हैं। इसके अलावा आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

नशे का आदी और मानसिक विकृत है सिद्धार्थ

पुलिस जांच में सामने आया कि सिद्धार्थ नशे का आदी है। वह कुछ भी काम नहीं करता है। इसी बात को लेकर उसे माता-पिता व बड़ा भाई टोक देता था। इसको लेकर आए दिन वह परिवार के साथ झगड़ा करता था।

पुलिस के मुताबिक आरोपित के घर से उसके उपचार संबंधी कुछ दस्तावेज व दवाइयां मिली हैं। इसके तहत सिद्धार्थ पिछले करीब 12 वर्ष से अपनी मानसिक बीमारी का अलग अलग संस्थान से उपचार करा रहा था। मानसिक बीमारी के कारण वह आए दिन परिवार से झगड़ा करता था। इसके अलावा वह नशे का भी आदी था। इसको लेकर उसका बड़े भाई से कई बार झगड़ा भी हुआ।

Back to top button