US में विदेशी ट्रक ड्राइवरों की ‘नो एंट्री’, 5.5 करोड़ वीजा पर लटकी तलवार; जानें वजह  

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभाली है, तब से वह लगातार अवैध अप्रवासी के खिलाफ एक्शन से रहे हैं। इस बीच अमेरिकी प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल, अमेरिका ने सभी विदेशी ट्रक ड्राइवरों के लिए वीजा जारी करना तुरंत बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

विदेशी ट्रक ड्राइवरों की नो एंट्री

21 अगस्त को एक पोस्ट में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने लिखा कि हम तत्काल प्रभाव से कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों के लिए वर्कर वीजा जारी करने पर रोक लगा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस फैसले के पीछे की वजह अवैध रूप से अमेरिका गया हरजिंदर सिंह है, जिसकी एक गलती से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई।

अमेरिका के विदेश मंत्री ने क्या कहा?

एक्स पर एक पोस्ट में अमेरिकी विदेश मंत्री ने लिखा कि हम तत्काल प्रभाव से वाणिज्यिक ट्रक चालकों के लिए श्रमिक वीजा जारी करना रोक रहे हैं। अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी जीवन को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका को प्रभावित कर रही है।

क्यों लिया गया ये फैसला?

ध्यान देने योग्य है कि अमेरिकी विदेश मंत्री की ये घोषणा अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) द्वारा हरजिंदर सिंह के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी करने के तुरंत बाद आई है।

बता दें कि DHS ने फ्लोरिडा राजमार्ग सुरक्षा एवं मोटर वाहन विभाग के हवाले से बताया कि सिंह नामक एक अवैध विदेशी ने 12 अगस्त को केवल आधिकारिक उपयोग वाले प्रवेश बिंदु से अवैध रूप से यू-टर्न लेने का प्रयास किया, जिससे उसके ट्रक ने राजमार्ग की सभी लेन अवरुद्ध कर दीं और परिणामस्वरूप दुर्घटना हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।

ट्रक ड्राइवरों को जारी किया गया था ये निर्देश

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल के अंत में एक आदेश जारी किया थी। इस आदेश के अनुसार, अमेरिका में संचालित सभी वाणिज्यिक ट्रक ड्राइवरों को अंग्रेजी में दक्ष होना अनिवार्य किया गया था।

वहीं, द हिल ने व्हाइट हाउस के एक आदेश का हवाला देते हुए बताया कि ट्रक चालकों को ट्रैफिक संकेतों को पढ़ने और समझने, ट्रैफिक सुरक्षा सीमा गश्ती, कृषि चौकियों और कार्गो भार-सीमा स्टेशन अधिकारियों से संवाद करने में सक्षम होना चाहिए।

इस आदेश में आगे बताया गया कि गुरुवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने पुष्टि की कि वह 5.5 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी वीजा धारकों की संभावित निर्वासन योग्य उल्लंघनों के लिए समीक्षा कर रहा है।

जिसमें आपराधिक गतिविधि, वीजा अवधि से ज्यादा समय तक रुकना और किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने से जुड़े मामले की जांच की जाएगी।

Back to top button