US Open: अलकराज ने रोका जोकोविक का विजय रथ, फाइनल में पुराने ‘दुश्मन’ से होगी टक्कर

न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अलकराज ने साल 2025 के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में दिग्गज नोवाक जोकोविक को पटखनी दे उनका विजयी रथ रोक दिया।

22 साल के अलकराज ने 38 साल के जोकोविक को सीधे सेटों में 6-4 7-6 (7-4) 6-2 से पटखनी दे फाइनल में जगह बनाई। जोकोविक के खेल में थकावट का असर साफ दिख रहा था जिसका फायदा अलकराज उठा ले गए।

शुरुआती दो सेटों में तो सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविक अपने अनुभव से युवा खिलाड़ी को टक्कर देते और परेशान करते हुए भी नजर आए, लेकिन तीसरे सेट में थकावट के कारण वह ज्यादा चुनौती पेश नहीं कर सके।

फाइनल में इनसे होगी टक्कर

फाइनल में अलकराज का सामना इटली के यानिक सिनर से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स एगुर एलिसमिने को हराया है। चार सेटों तक चले इस मुकाबले में सिनर ने 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की।

सिनर के लिए अलकराज को हराना आसान नहीं होगा। स्पेन के इस खिलाड़ी ने लगातार दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है और 2024 में विंबलडन का खिताब जीत चुके हैं।

हालांकि, सिनर और अलकराज के बीच इस साल के विंबलडन का फाइनल भी खेला गया था जिसमें इटली के खिलाड़ी ने जीत हासिल की थी। दोनों के बीच हालिया मुकाबला सिनसिनाटी ओपन का फाइनल था जिसमे अलकराज विजयी हुए थे।

यूएस ओपन के फाइनल में अलकराज विंबलडन की हार का बदला लेना चाहेंगे। दोनों के बीच अभी तक 14 मैच हुए जिनमें अलकराज के हिस्से नौ में जीत आई है जबकि सिनर पांच बार विजयी बने हैं।

दांव पर होगा नंबर-1 का खिताब

यूएस ओपन का फाइनल इन दोनों के लिए सिर्फ फाइनल नहीं होगा क्योंकि इस मैच को जो जीतेगा वो नंबर-1 की कुर्सी भी हासिल करेगा। सिनर इस साल सभी चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।

खिताबी मुकाबले में अलकराज के साथ खेलने पर सिनर ने कहा, “रविवार का दिन शानदार रहने वाला है। ये एक शानदार फाइनल होगा। हम देखते हैं कि क्या होता है। मुझे लगता है कि हमारी प्रतिद्वंद्विता यहां एक शानदार मैच से शुरू हुई थी। अब हम दो अलग खिलाड़ी हैं। हम एक दूसरे के खिलाफ काफी खेले हैं और एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं।”

Back to top button