‘बड़े नाम सुनकर खौफजदा हो गए हम’, भारत से करारी शिकस्त के बाद UAE कोच का कबूलनामा

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मुख्य कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को पहली बार इतनी बेहतरीन गेंदबाजी का सामना करना पड़ा और वे विपक्षी खेमे के बड़े नामों के दबाव में आ गए।

बता दें कि दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी UAE की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर 90 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

‘बड़े नामों से दबाव में आ गए’

हार के बाद कोच राजपूत ने कहा, ‘वे इस तरह के गेंदबाजों का सामना कभी नहीं करते, वे बड़े नामों से दबाव में आ गए।’ कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। शिवम दुबे ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों ने एक एक विकेट लेकर अपनी भूमिका बखूबी निभाई।

स्पिनरों ने बदल दी स्थिति

भारत ने पहले मैच में ज्यादा स्पिन गेंदबाजों को खिलाने का फैसला किया और बुमराह के रूप में सिर्फ एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को उतारा। अर्शदीप सिंह को टीम में जगह नहीं दी।

राजपूत ने आगे कहा, ‘विश्व चैंपियन टीम अन्य टीमों को धूल चटा देंगी। पावरप्ले तक तो सब ठीक था, लेकिन जैसे ही स्पिनरों ने खेलना शुरू किया, स्थिति बदल गई।

ज्यादा टर्न नहीं था, लेकिन अगर कुलदीप और वरुण गेंदबाजी कर रहे हों तो बड़े बल्लेबाज भी उनके सामने जूझते हैं। इसके अलावा, अगर अर्शदीप अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाते हैं तो इससे आपको (भारतीय) टीम की गहराई का अंदाजा हो जाता है।’

Back to top button