
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 52वें दौरे पर काशी आ रहे हैं। पीएम के स्वागत में जगह- जगह सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जा रही है। आज भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच होटल ताज में द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होगी।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में अपने मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। रामगुलाम भारत की राजकीय यात्रा पर हैं और पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस ऐतिहासिक शहर में यह मुलाकात स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधन और लोगों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित करती है, जिसने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और अनूठे संबंधों को आकार दिया है।
जीएसटी की तख्ती लेकर पीएम का स्वागत करेंगे लोग
पीएम मोदी के आगमन को लेकर आंबेडकर चौराहे से ताज होटल तक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है। जीएसटी सुधार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोग जीएसटी का सिंबल लेकर पीएम के स्वागत के लिए खड़े हैं।
ढोल-नगाड़ों से होगा पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर स्वागत के लिए काशिवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम के स्वागत में ढोल- नगाड़े के साथ डमरू वादन भी किया जाएगा।
52वें दौरे पर काशी आ रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बृहस्पतिवार को 52वें दौरे पर काशी आएंगे। बृहस्पतिवार को ही भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच होटल ताज में द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होगी। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।