मारुति सुजुकी के सहयोग से उप्र में मेगा ‘ऑटो लोन मेला’ आयोजित करेगा HDFC BANK

लखनऊ। भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक ने आज उत्तर प्रदेश में मारुति सुजुकी इंडिया के सहयोग से एक दिवसीय ‘मेगा ऑटो लोन मेला’ शुरू करने की घोषणा की है। राज्य भर की 300 से ज़्यादा शाखाएँ इस एक दिवसीय पहल में भाग लेंगी।

यह पहल आगामी त्योहारी सीज़न की पूर्व संध्या पर आयोजित की जा रही है, जिसमें ग्राहकों को मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा प्रदर्शित कार मॉडलों की एक विस्तृत श्रृंखला पर अनूठे विशेष डील्स और ऑफ़र मिलेंगे।

शाखा में आने वाले ग्राहक विकल्पों को ब्राउज़ कर सकते हैं, टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं और पात्र बैंक ग्राहक तुरंत ऋण स्वीकृत करवा सकते हैं।

यह ऋण मेला खरीदारों को वास्तविक कार डीलरों से जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया एक एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करेगा, साथ ही एचडीएफसी बैंक-एक्सप्रेस कार लोन के माध्यम से सुचारू ऋण वितरण सुनिश्चित करेगा। यह सुविधा मौजूदा और संभावित एचडीएफसी बैंक ग्राहकों, दोनों के लिए उपलब्ध है।

एक्सप्रेस कार लोन प्लेटफ़ॉर्म एक पूर्ण डिजिटल, कागज़ रहित और संपर्क-मुक्त प्रक्रिया प्रदान करता है, जिससे डीलरों को केवल 30 मिनट में ऑटो लोन का वितरण संभव हो जाता है।

एचडीएफसी बैंक एक्सप्रेस कार लोन के साथ, ग्राहक बिना किसी दस्तावेज़ और 100 प्रतिशत डिजिटल प्रक्रिया के, केवल 30 मिनट में अपनी मनपसंद कर के सपनों साकार कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक का 30 जून, 2025 तक ऑटो लोन बुक साइज़ 1.48 लाख करोड़ रुपए था, जो इसे बैंक के सबसे बड़े लोन पोर्टफोलियो में से एक बनाता है।

Back to top button