अब तक 20 मुकदमे, हेयर ड्रेसर जावेद हबीब और बेटे पर कसा शिकंजा; जानें पूरा मामला

संभल। जाने माने हेयर ड्रेसर जावेद हबीब पर उप्र की संभल पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जावेद हबीब, उसके बेटे अनोस हबीब व सहयोगी के खिलाफ पांच और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अभी तक पुलिस के सामने 35 पीड़ित पहुंच चुके हैं।

संभल के रायसत्ती थाने में जावेद हबीब, उसके बेटे अनोस हबीब व सहयोगी नई सराय निवासी सैफुल के खिलाफ अलग-अलग तहरीर के आधार पर पांच और मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

ठगी के शिकार लोगों की तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। कॉइन में निवेश के नाम पर यह ठगी की गई। इस मामले में अब तक 20 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

पीड़ितों के अनुसार संभल और उसके आसपास के रहने वाले सैकड़ों लोगों से करीब पांच करोड़ रुपये की ठगी होने का अनुमान है।

SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के गांव मदाला निवासी सुहेब, मदाला फत्तेहपुर निवासी अजीम, अकबरपुर गहरा निवासी आगोशे चमन, हुमा फराज और नखासा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर देव निवासी अंसार हुसैन की तहरीर के आधार पर यह रिपोर्ट दर्ज की गई है।

इसकी जांच पड़ताल लगातार चल रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जानी है। मालूम हो जावेद हबीब और उसके बेटे व अन्य के खिलाफ पहला मुकदमा 24 सितंबर को दर्ज किया गया था। 12 दिन में 20 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। संभल पुलिस की किसी भी धोखाधड़ी के मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई है।

SP ने बताया कि FLC COIN में लोगों से निवेश कराया और मूल रकम भी नहीं लौटी। इसके बाद ही लोगों को ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ और पुलिस तक पहुंचे। इसके बाद पीड़ितों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button