
मुंबई। मुंबई पुलिस ने धुरंधर फिल्म के एक्टर नदीम खान को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक्टर पर शादी का वादा करके 10 साल तक नौकरानी का रेप करने का आरोप लगा है। नदीम खान को 22 जनवरी को ही हिरासत में ले लिया गया था।
एक अधिकारी ने बताया, ’41 साल की महिला की शिकायत के आधार पर, हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में दिखे नदीम खान को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया और वह अभी पुलिस हिरासत में है।’
10 साल तक किया शादी का वादा
पुलिस ने सोमवार, 26 जनवरी को जानकारी दी, ‘मुंबई में नदीम खान को शादी का वादा करके 10 साल तक अपनी घरेलू नौकरानी का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने दर्ज हुई शिकायत के आधार पर बताया, ‘महिला अलग-अलग एक्टर्स के यहां घरेलू नौकरानी का काम करती थी और सालों पहले नदीम खान के संपर्क में आई थी और इन दौरान वे दोनों करीब आए।’
अधिकारी ने बताया, ‘महिला ने आरोप लगाया है कि खान ने उससे शादी का वादा किया था और उसी भरोसे पर उसने 10 साल की अवधि में मालवानी में उसके घर और पश्चिमी उपनगर में वर्सोवा स्थित अपने घर पर कई बार उसका रेप किया।’





