
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक कैबिनेट बैठक के दौरान बड़ा दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों पर एक सप्ताह तक गोलीबारी और मिसाइल हमलों को रोकने पर सहमति व्यक्त की है। यह फैसला क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ ठंड के कारण लिया गया है।
यूक्रेन में इस समय पड़ रही भीषण सर्दी
ट्रंप ने कहा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति पुतिन से अनुरोध किया था कि इस असाधारण ठंड के दौरान कीव और विभिन्न शहरों-कस्बों पर हमले न किए जाएं, और उन्होंने इसके लिए सहमति दे दी।”
ट्रंप ने इसे “बहुत अच्छी बात” बताते हुए कहा कि कई लोगों ने उन्हें फोन करने से मना किया था, लेकिन पुतिन ने उनकी बात मान ली।
ट्रंप ने आगे कहा कि यूक्रेन इस पर विश्वास नहीं कर पा रहा था और वहां के लोग बहुत खुश हैं, क्योंकि वे पहले से ही भयंकर संघर्ष और ठंड से जूझ रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि इतनी ठंड में शहरों पर किसी को भी मिसाइल नहीं दागना चाहिए।
यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब यूक्रेन में तापमान -20°C से नीचे गिर चुका है और रूसी हमलों से ऊर्जा ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे लाखों लोग बिजली, हीटिंग और पानी के बिना ठिठुर रहे हैं। हाल के दिनों में कीव और अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले हुए हैं।





