इलिंगवर्थ और धर्मसेना करेंगे भारत-पाक मुकाबले में अंपायरिंग, T20 WC के लिए मैच अधिकारियों की सूची जारी

दुबई। भारत और श्रीलंका में सात फरवरी से शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को मैच अधिकारियों की सूची घोषित की गई।

इस सूची के अनुसार कोलंबों में 15 फरवरी को होने वाले भारत-पाक हाई वोल्टेज मैच में रिचर्ड इलिंगवर्थ और कुमार धर्मसेना मैदान अंपायर होंगे।

वहीं टूर्नामेंट में भारत के नितिन मेनन अपने चौथे टी-20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे और भारत के ही अनंत पद्मनाभन अंपायर के तौर पर पदार्पण करेंगे।

ICC एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय नितिन मेनन इससे पहले 2021, 2022 और 2024 के टी20 विश्व कप में अंपायरिंग कर चुके हैं। मैच अधिकारियों की सूची में तीसरे भारतीय के रूप में जे मदनगोपाल का नाम शामिल है जो अपने दूसरे टी-20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे।

टूर्नामेंट के पहले दिन ग्रुप सी में स्काटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में नितिन मेनन और सैम नोगाज्स्की मैदानी अंपायर होंगे।

मेनन फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी-20 सीरीज में व्यस्त हैं और शनिवार को वह अपने करियर के 150वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (सभी प्रारूप मिलाकर) में अंपायरिंग करेंगे।

ऐसा करने वाले पहले भारतीय अंपायर होंगे। टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक मैच में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के राडनी टकर के नाम है, जिन्होंने अब तक 46 मुकाबलों में अंपायरिंग की है।

टी-20 विश्व कप में मैच रेफरी

डीन कास्कर, डेविड गिल्बर्ट, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्राफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथअंपायररोलैंड ब्लैक, क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने, एड्रियन होल्डस्टाक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड कैटलबरो, वेन नाइट्स, डोनोवन कोच, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाज्स्की, केएनए पद्मनाभन, अल्लाहुद्दीन पालेकर, अहसन रजा, लेस्ली रीफर, पाल रीफेल, लैंगटन रूसेरे, शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, गाजी सोहेल, राडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, रवींद्र विमलासिरी और आसिफ याकूब।

Back to top button