लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा के 11 और केंद्र निरस्त, जल्द घोषित होगी नई तिथि

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की जांच कमेटी ने नर्सिंग परीक्षा के 11 और केंद्रों पर परीक्षा निरस्त करने की सिफारिश की है। संस्थान प्रशासन ने कमेटी की रिपोर्ट को सही मानते हुए परीक्षा निरस्त कर दी है।

इस तरह अब तक कुल 18 केंद्रों की परीक्षा निरस्त हो चुकी है। नई तिथि जल्द जारी होगी। अभ्यर्थियों को आने जाने का किराया एजेंसी देगी। इन केंद्रों में करीब 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि देश के 92 केंद्रों पर बीती 09 फरवरी को लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती की परीक्षा हुई थी। गुजरात की एडुटेस्ट एजेंसी ने परीक्षा कराई है। सात केंद्रों में पहले दिन गड़बड़ी मिलने पर परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। जांच के लिए हाईपावर कमेटी गठित हुई थी। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि 18 सेंटरों की परीक्षा रद्द की गई है।

इनकी परीक्षा हुई निरस्त

– ध्रुव ऑनलाइन एक्जामिनेशन सेंटर आगरा

– एबीसीडी ई-एक्जामिनेशन सेंटर हरियाणा

– एसआरएस इन्फोसिस्टम फरीदाबाद

– डीजीपी डिग्री कालेज हरियाणा गुरुग्राम

– दिशा इन्फोटेक मथुरा

– श्रीहरदम सिंह वैदिक कालेज मथुरा

– ब्रिलिएंस एडवांस स्टडीज दिल्ली

– कॉनेटिक डिजिटल सोल्यूशन दिल्ली

– पिट कालेज ग्रेटर नोएडा

– बालाजी ग्रुप ऑफ कालेज सहारनपुर

– एमएल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वाराणसी

Back to top button