पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,753 नए मामले, एक्टिव केस 53,720

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हालांकि, बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में कमी आई है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,753 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 53,720 हो गई है।

24 घंटे में हुई 27 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 27 मौतें हुई हैं। इनमें दिल्ली में छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मप्र, उत्तराखंड और उप्र में एक-एक मौत दर्ज की गई है। वहीं, केरल में छह मौतें हुईं हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5,31,091 हो गई है।

एक दिन पहले मिले थे 11 हजार केस

बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 11,109 नए मामले मिले थे। शुक्रवार को कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 6.78 और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.49 दर्ज की गई है।

अब तक 4 करोड़ लोग संक्रमित

बताते चलें कि कोरोना वायरस से अब तक देश में 4,47,97,269 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.11 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश में अब तक कोरोनारोधी टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

Back to top button