नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आज बुधवार को आत्महत्या कर लिया। उनके निधन की खबर से हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा। देसाई ने आज बुधवार सुबह 4 बजे के करीब खुदकुशी की। रिपोर्ट्स की मानें तो 58 साल के नितिन देसाई ने करजत के एनडी स्टूडियो में फांसी लगा ली।
नितिन देसाई संजय लीला भंसाली, आशुतोष गोवारिकर सहित कई डायरेक्टर्स की फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं। नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के सांसद प्रफुल पटेल ने आर्ट डायरेक्टर के निधन की जानकारी शेयर की।
नितिन देसाई ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्मों के सेट डिजाइन किये हैं। खालापुर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले पर बात करते हुए महाराष्ट्र के MLA महेश बाल्दी ने बताया कि नितिन देसाई पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।