देश के 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, PM मोदी ने आज रखी पुनर्विकास की नींव

नई दिल्ली। देश के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी आज 6 अगस्त को इनके पुनर्विकास की नींव रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत ये 508 रेलवे स्टेशन री-डेवलप किए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि इनको आगे की 40 सालों की प्लानिंग करके बनाया जा रहा है। इसमें सबसे बड़ा चैलेंज बाकी ट्रैफिक को छेड़े बिना नए काम को करने का है, जिसके लिए पूरी प्लानिंग की जा चुकी है। माना जा रहा है कि अगले दो से ढाई सालों में ये सभी 508 रेलवे स्टेशन नए सिरे से बनकर तैयार हो जाएंगे।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट करके कहा कि ‘6 अगस्त रेलवे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। सुबह 11 बजे ऐतिहासिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी। लगभग 25,000 करोड़ रुपये की लागत से होने वाला पुनर्विकास हमारे देश में रेलवे के बुनियादी ढांचे की कल्पना में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘इन स्टेशनों का विकास हमारी सरकार का एक प्रमुख फोकस है। प्रधानमंत्री निजी रूप से इन रेलवे स्टेशनों की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने इन स्टेशनों के डिजाइन में इनपुट दिए हैं और वह इन 508 स्टेशनों की नींव रखेंगे।’

ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें उप्र और राजस्थान में 55-55 स्टेशन हैं।बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशन इस परियोजना में शामिल हैं.

Back to top button