मुंबई। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ग़दर मचा दिया। ‘गदर 2’ की ओपनिंग को लेकर लोग जैसा सोच रहे थे, ठीक वैसा ही हुआ। सनी देओल की ‘गदर 2’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धमाकेदार रहा।
Sacnilk के मुताबिक ‘गदर 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ये आंकड़ा सनी देओल की पिछली फिल्मों की ओपनिंग से कहीं ज्यादा है। ‘गदर 2’ एक्टर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। उनके चालीस साल के लंबे करियर में ‘जीत’, ‘घातक’, ‘डर’, ‘बॉर्डर’ से लेकर ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं।
Gadar 2 की Advance Booking भी शानदार रही थी। देशभर से सनी देओल की फिल्म के 7,22,821 टिकटें धड़ाधड़ बिकी थीं। इस तरह रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे पर अनिल शर्मा की डायरेक्टिड फिल्म ने 17.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।
‘गदर 2’ का ऑक्यूपेंसी रेट मॉर्निंग शोज में 36.73%, तो दिन तक ये आंकड़ा बढ़कर 53.10% तक पहुंच गया। शाम तक थिएटर 66 फीसदी तक भर गए और रात वाले शोज करीब करीब हाउसफुल रहे। पहले दिन देर रात के शोज की ऑक्यूपेंसी दर 86 फीसदी से भी अधिक रही थी।
रिव्यू भी रहे अच्छे
वैसे तो Gadar एक आइकॉनिक फिल्म रही है, जिसका सालों बाद भी क्रेज खत्म नहीं हुआ। जब मेकर्स ने ‘गदर 2’ बनाने का ऐलान किया था, तभी से फैंस को इससे ढेरों उम्मीदें थीं। जब 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में ‘गदर 2’ के रिव्यू भी अच्छे रहे थे। ऐसे में फिल्म का कारोबार बढ़ना भी निश्चित है। देखना ये है कि ‘गदर 2’ वीकेंड तक कितनी कमाई करती है और आगे कितने फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ पाती है।