कैथल (हरियाणा)। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज होने लगी लगी है। नेताओं के बयान तीखे हो रहे हैं और वोटरों को लुभाने की कोशिश हो रही है। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भाजपा के वोटरों और समर्थकों को राक्षस बता रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने श्राप भी दिया है।
क्या बोल गए कांग्रेस सांसद?
रणदीप सुरजेवाला ने कल रविवार 13 अगस्त को हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है और जो भाजपा का समर्थक है वे राक्षस प्रवृत्ति का है। मैं आज महाभारत की इस धरती से उन्हें श्राप देता हूं।” सुरजेवाला के इस बयान पर एक तरफ राजनीति तेज हो गई है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।