
नई दिल्ली। फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज का हर सिनेप्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कई फिल्मी सितारों से सजी इस मूवी की चर्चा काफी चल रही है।
खासतौर पर सनी देओल का नाम बॉर्डर 2 को लेकर हर तरफ छाया हुआ है। खुद उनके लिए ये देशभक्ति वाली मूवी काफी खास है, क्योंकि उनके पिता और वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी ये पहली मूवी होगी।
इस बीच सनी देओल ने सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 को लेकर अपने शानदार सफर की यादों को ताजा किया है और एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।
सनी देओल ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो
बुधवार देर शाम सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी ने बॉर्डर 2 की अपनी फुल जर्नी की झलक दिखाई है कि किस तरह से उन्होंने इस मूवी के लिए तैयार की है और कैसे उनके लिए ये एक रोमांचक सफर भी रहा।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 68 साल के सनी देओल एक्शन के मामले में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
अपने इस इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में सनी देओल ने लिखा है- शुक्रवार से बॉर्डर 2 आपकी है, लेकिन उससे पहले बॉर्डर 2 से मेरे सफर की कुछ झलकियां आपके लिए।
आलम ये है कि अब सोशल मीडिया पर सनी देओल का ये लेटेस्ट वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।
मालूम हो कि सनी देओल स्टारर बॉर्डर 2 का निर्देशन डायरेक्टर अनुराग सिंह ने किया है, जबकि इसकी निर्माता निधि दत्ता और भूषण कुमार हैं।
ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 की ऐतहासिक लड़ाई पर आधारित है। आने वाली 23 जनवरी को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
सनी देओल बने फतेह सिंह कलेर
बॉर्डर 2 मूवी में अभिनेता सनी देओल फतेह सिंह कलेर की भूमिका को निभा रहे हैं। जोकि भारतीय सेना के जांबाज मेजर जनरल हरदेव सिंह कलेर से प्रेरित है। 71 की लड़ाई में उन्होंने अपनी बहादुरी से दुश्मन देश के छक्के छुड़ा दिए थे।





