घरेलू के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती, 158 रुपये कम हुई कीमत

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतें घटाए जाने के बाद अब तेल कंपनियों ने भी बड़ा एलान किया है। इसके तहत अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कटौती की गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी के साथ दिल्ली में अब 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतें 1522 रुपये हो गई हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन से ठीक पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों को 200 रुपये तक घटा दिया था।

गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं। अगस्त में तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतें 99.75 रुपये तक घटा दी थीं। वहीं जुलाई में तेल कंपनियों की तरफ से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सात रुपये की वृद्धि की गई थी।

Back to top button