एशियन गेम्‍स 2023: विद्या ने रचा इतिहास, कर ली पीटी उषा के रिकॉर्ड की बराबरी

हांगझोऊ। भारत ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स के आठवें दिन रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए 15 मेडल जीते। भारत ने इस तरह एशियन गेम्‍स 2023 में 50 मेडल का आंकड़ा पार किया। रविवार का दिन बेहतरीन बीतने के बाद भारतीय दल से आज सोमवार को भी शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी।

दूसरी ओर एशियाई खेल 2023 में भारतीय महिला एथलीट विद्या रामराज ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महान एथलीट पीटी उषा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विद्या ने 55.43 सेकेंड में 400 मीटर रेस पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में पीटी उषा के 39 साल पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

1984 में पीटी उषा ने 55.42 सेकेंड में यह दौड़ पूरी की थी। अब विद्या ने भी यह कर दिखाया है। इससे पहले विद्या का बेस्ट रिकॉर्ड 55.43 सेकेंड था। वह हीट 1 से बहरीन की अमीनत-ओ-जमाल के साथ सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

भारत ने जीता एक और मेडल

स्‍पीड स्‍केटिंग में भारत की पुरुष टीम 3000 मीटर रीले रेस में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। आर्यनपाल सिंह घूमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धार्थ राहुल कांबले और विक्रम राजेंद्र इंगले ने 4:10.128 के समय में रेस पूरी करके तीसरा स्‍थान हासिल करते हुए कांस्‍य पदक जीता।

भारत को 9वें दिन एथलेटिक्‍स, आर्चरी, घुड़सवारी और टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी। इसके अलावा कयाकिंग और कैनोइंग में भी भारत को मेडल की उम्‍मीद बंधी हुई है। भारत आज सोमवार को 10 गोल्‍ड मेडल इवेंट्स में हिस्‍सा लेगा।

भारत ने आठवें दिन के अंत तक कुल 53 मेडल हासिल किए। इसमें 13 गोल्‍ड, 21 सिल्‍वर और 19 ब्रॉन्‍ज मेडल शामिल हैं। एशियन गेम्‍स 2023 की अंक तालिका में भारत चौथे स्‍थान पर बना हुआ है।

Back to top button