नई दिल्ली। भारत ने ICC ODI विश्व कप में जीत के साथ आगाज किया है। टीम इंडिया ने कल रविवार 08 अक्तूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया की जीत के हीरो केएल राहुल और विराट कोहली रहे।
दोनों ने मुश्किल परिस्थितियों में पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। राहुल 115 गेंद पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कोहली ने 85 रन बनाए। कोहली और राहुल ने ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने।
कोहली-राहुल ने बनाया यह रिकॉर्ड
कोहली और राहुल की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई। दोनों ने अजय जडेजा और रॉबिन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जडेजा और रॉबिन ने 1999 में 141 रन की साझेदारी की थी। वहीं, 2019 में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 127 रन जोड़े थे।
कंबाली-सिद्धू से आगे निकले कोहली-राहुल
विश्व कप में चौथे विकेट के लिए कोहली और राहुल ने भारत के लिए दूसरी बड़ी साझेदारी की। दोनों ने विनोद कांबली और नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ दिया। कांबली और सिद्धू ने 1996 में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ 142 रन की साझेदारी की थी।
विश्व कप में भारत के लिए चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के नाम दर्ज है। धोनी और रैना ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑकलैंड में नाबाद 196 रन जोड़े थे।
विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
कोहली आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट (वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप) में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली के 64 पारियों में 2785 रन हो गए हैं। वहीं, तेंदुलकर के 58 पारियों में 2719 रन हैं।
आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
बल्लेबाज पारी रन
विराट कोहली 64 2785
सचिन तेंदुलकर 58 2719
रोहित शर्मा 64 2422
युवराज सिंह 62 1707
सौरव गांगुली 32 1671
कोहली का स्पेशल अर्धशतक
विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पहला अवसर है जब कोहली ने 50 से ज्यादा रन बनाए और टीम इंडिया को जीत मिली। इससे पहले एक बार ही उन्होंने विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते समय 50 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन टीम को हार मिली थी। विराट ने 2019 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 66 रन बनाए थे। उनका वह अर्धशतक बेकार चला गया था।
विश्व कप में भारत के पहले मैच में कोहली का रिकॉर्ड
साल खिलाफ गेंद रन
2011 बांग्लादेश 83 100*
2015 पाकिस्तान 126 107
2019 दक्षिण अफ्रीका 34 18
2023 ऑस्ट्रेलिया 116 85
स्टार्क ने मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया
मिचेल स्टार्क ने मैच में ईशान किशन को आउट कर विश्व कप में अपना 50वां विकेट पूरा किया। वह सबसे कम गेंदों पर 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए। स्टार्क ने इसके लिए 941 गेंद किए। वहीं, लसिथ मलिंगा ने 1187 गेंदों पर 50 विकेट पूरे किए थे।
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 71 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 68, श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 56 और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 55 विकेट लिए हैं।