लखनऊ। भारत और इंग्लैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गया, जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली और पूरी इंग्लिश टीम भारत के 229 रनों के जवाब में रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 100 रनों की शानदार जीत दर्ज की।
जसप्रीत बुमराह ने तीन, मोहम्मद शमी ने चार, कुलदीप यादव ने दो जबकि रविन्द्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 229 रन लगाए।
कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाए। विराट कोहली विश्व कप में पहली बार शून्य पर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में डेविड विली ने तीन विकेट झटके।