IPL Auction 2024: नई प्लानिंग के साथ आएगी सभी 10 फ्रेंचाइजी, RCB के पर्स में है सबसे ज्यादा रकम

नई दिल्ली। IPL Auction 2024 से पहले रविवार को 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें कई खिलाड़ियों को रिलीज किया गया। KKR और RCB ने 12-12 प्लेयर्स को अपनी टीम से बाहर किया।

रिटेंशन के बाद हर फ्रेंचाइजी के पर्स में कम से कम 13 करोड़ रुपये बाकी है। बता दें कि IPL ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इससे पहले किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा बाकी है। ऐसे में आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा है बाकी?

1. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- 13.15 करोड़ रुपये

2. राजस्थान रॉयल्स (RR)- 14.5 करोड़ रुपये

3. मुंबई इंडियंस (MI)- 15.25 करोड़ रुपये

4. गुजरात टाइटंस (GT)- 13.85 करोड़ रुपये

5. दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 28.95 करोड़ रुपये

6. पंजाब किंग्स (PBKS)- 29.1 करोड़ रुपये

7. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 31.4 करोड़ रुपये

8.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- 32.7 करोड़ रुपये

9. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- 34 करोड़ रुपये

10. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)- 40.75 करोड़ रुपये

RCB के पर्स में है सबसे ज्यादा रकम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पर्स में IPL 2024 रिटेंशन के बाद 40.75 करोड़ रुपये हैं, जिसे फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों पर लुटाते हुए नजर आएगी। RCB ने रिटेंशन-डे पर जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा समेत कुल 12 प्लेयर्स को रिलीज किया।

RCB के रिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मयंक डागर, मनोज भंडागे, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।

Back to top button