CMS स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी का 87 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया। वह लंबे वक्त से बीमार थे। उनके निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। CMS के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने इस खबर की पुष्टि की है।  

गांधी परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अस्पताल में 25 दिनों के संघर्ष के बाद, 22 जनवरी की सुबह 87 वर्ष की आयु में हमारे प्रिय डॉ. जगदीश गांधी का निधन हो गया।

गांधी परिवार ने कहा है कि जो लोग उनके अंतिम दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन परिसर के ऑडिटोरियम हॉल में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

Back to top button