लॉस एंजिल्स। भारत ने इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की है। रविवार को लॉस एंजिल्स में 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स आयोजित किया गया। इस दौरान सिंगर टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे ने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए। वहीं, ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का भी दबदबा देखने को मिला। सिंगर शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने ये पुरस्कार अपने नाम किया।
शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के बैंड शक्ति ने ‘दिस मोमेंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम का पुरस्कार जीता। ग्रैमीज ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम विजेता को बधाई- ‘दिस मोमेंट’ शक्ति।’ भारतीय संगीतकार और ग्रैमी विजेता रिकी केज ने मंच पर उनके स्वीकृति भाषण का एक वीडियो साझा करके बैंड को बधाई दी है।
केज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शक्ति ने ग्रैमी जीता। इस एल्बम के माध्यम से 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते!! बस कमाल। भारत हर दिशा में चमक रहा है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन और उस्ताद जाखिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता। शानदार, भारत ने ग्रैमी जीता।’
शंकर महादेवन ने अपने भाषण में अपनी पत्नी को उनका निरंतर समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद भगवान, परिवार, दोस्तों और भारत को धन्यवाद। हमें तुम पर गर्व है भारत। अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं, जिनके लिए मेरे संगीत का हर स्वर समर्पित है।’
इस बीच, माइली साइरस ने डोजा कैट, बिली इलिश, ओलिविया रोड्रिगो और टेलर स्विफ्ट को पछाड़ते हुए अपने हिट फ्लावर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ पॉप एकल प्रदर्शन के लिए अपना पहला ग्रैमी अवार्ड जीता है। मारिया कैरी से पुरस्कार स्वीकार करने के लिए साइरस मंच पर आए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह बहुत प्रतिष्ठित है।’