पाकिस्तान में त्रिशंकु नेशनल असेंबली की संभावना, इमरान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को बढ़त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के परिणाम को लेकर जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे यह तो साफ है कि वहां की पूरी चुनाव प्रक्रिया पर कोई भरोसा नहीं कर सकता। चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति क्या होती है इसका खुलासा आज शनिवार को होने की संभावना है लेकिन जो आसार बन रहे हैं उससे इस बात की संभावना है कि नवाज शरीफ की अगुवाई में ही एक मिली-जुली सरकार बनेगी। लेकिन एक कमजोर गठबंधन होने की वजह से सरकार की चाबी पाकिस्तान सेना के हाथ में ही होगी।

पाकिस्तान में अब तक नेशनल असेंबली की 265 में से 244 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इनमें से 96 सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। निर्वाचन आयोग की ओर से परिणाम घोषित करने में देरी करने पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए गए हैं। मतगणना अब भी जारी है। देश में गुरुवार को चुनाव धांधली के आरोप, छिटपुट हिंसा और मोबाइल इंटरनेट बंद रहने के बीच कराए गए थे।

ये है नेशनल असेंबली का समीकरण

नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है, लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद वहां मतदान स्थगित कर दिया गया था। अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 सीट अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं, और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं।

नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थक 96 सीट जीत चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज 70 तो पीपीपी 53 सीट जीत चुकी है। अभी करीब 20 सीटों के नतीजों की घोषणा होना बाकी है। 

पाकिस्तान के पूर्व पीएम खान की पार्टी के समर्थन वाले उम्मीदवारों को चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। इसके बावजूद इमरान की पार्टी सरकार बनाती नहीं दिख रही है। वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी कम सीटों के बाद भी सरकार बनाने का दावा कर रही है।

Back to top button