विद्या बालन के नाम पर सोशल मीडिया में ठगी, एक्ट्रेस ने मुंबई में दर्ज करवाई FIR

नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज के समय में बॉलीवुड स्टार्स को लोगों से जोड़े रखने के लिए जहां फायदेमंद है, तो वहीं दूसरी तरफ कभी-कभी ये सितारों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। कई बार बॉलीवुड सितारों के नाम पर फेक आईडी बनाकर कई लोग उसका गलत इस्तेमाल करते हैं।

हाल ही में अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है विद्या बालन का, जहां उनके नाम पर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी की है। इस शख्स के खिलाफ विद्या ने मुंबई पुलिस में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है।

विद्या बालन के खिलाफ फेक आईडी बनाकर शख्स कर रहा था ठगी

जानकारी के अनुसार विद्या बालन ने हाल ही में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एक अनजान शख्स के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विद्या बालन के नाम से एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाई हुई है, जहां पर वो लोगों से पैसों की डिमांड कर रहा था। इतना ही नहीं, वह शख्स विद्या बालन के नाम पर सिर्फ पैसों की ठगी नहीं कर रहा था, बल्कि उन्हें नौकरी दिलाने का वादा भी कर रहा था। मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 66 के तहत यह मामला दर्ज किया है।

Back to top button