मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है। इससे पहले सीधी जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
पहली घटना में चांदनिया क्रॉसिंग के पास एक एसयूवी कार ने मोटर साइकिल को टक्क्र मार दी, जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां दो घायलों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी घटना में, जीप चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बाइक को टक्कर मार दी। इसमें हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।