मुंबई। लोकसभा चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी दल और आईएनडी अलायंस को तगड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) पार्टी ने गठबंधन को अलविदा कह दिया है।
सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) के साथ न बनने पर प्रकाश आंबेडकर ने नौ उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया। MVA की तरफ से चार सीटों का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन प्रकाश आंबेडकर सात सीटें मांग रहे थे।