अमेठी में भीषण हादसा, एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई बस; पांच यात्रियों की मौत

अमेठी। यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देर रात दो बजे यात्रियों से भरी बस अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गई। घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबक‍ि 12 घायल हुए हैं। सभी घायलों को CHC में भर्ती कराया गया। तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार/मंगलवार देर रात प्राइवेट बस से 55-60 यात्री दिल्ली से सीवान जा रहे थे। रात दो बजे बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 68.8 किमी पर बाजारशुकुल क्षेत्र में पहुंची, जहां पर अज्ञात वाहन से बस की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पटल गई।

पांच लोगों की मौके पर ही मौत

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने आनन-फानन में बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 12 यात्री घायल हुए हैं। सभी यात्रियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

मृतकों की नहीं हो सकी पहचान

मृतक यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button