नए रिकॉर्ड के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर से शानदार तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को भी शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर खुला था। आज भी बाजार ने अपनी तेजी को बरकरार रखा है।

जुलाई में पेश होने वाले आम बजट से पहले बाजार में शानदार तेजी से निवेशक काफी खुश हैं। आज सेंसेक्स ने एक बार फिर अपने ऑल-टाइम हाई अंक को छू लिया है। बीएसई का ऑल-टाइम हाई 80,481.36 है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 129.72 अंक या 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 80,481.36 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 26.65 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 24,459.85 अंक पर पहुंच गया है।

स्टॉक मार्केट में जारी तेजी के बाद बीएसई का एम-कैप 15,875,662.59 रुपये (5.41 ट्रिलियन डॉलर) पहुंच गया है। जून की शुरुआत से अब तक निफ्टी 16 बार अपने ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ है।

वहीं सेंसेक्स ने 27 बार ऑल-टाइम हाई को टच किया है। आज 13 सेक्टर में से सात सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर में आई है।

आज के टॉप गेनर स्टॉक

मारुति सुजुकि इंडिया, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट, टाइटन, बजाज फाइनेंस, नेस्ले के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Back to top button