मुंबई। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। सिंघम अगेन के साथ रिलीज हुई इस फ्रेंचाइजी फिल्म में विद्या बालन ने 17 साल बाद वापसी की है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी हैं।
अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही फिल्म
हाल के कुछ वर्षों में हॉरर कॉमेडी का जलवा खूब देखने को मिला है। गोलमाल अगेन से लेकर स्त्री 2 तक ने टिकट खिड़की पर जमकर कमाई की है। भूल भुलैया 3 के निर्माताओं को भी फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीद है।
दिवाली के एक दिन बाद रिलीज हुई इस फिल्म को पहले दिन छुट्टी का फायदा मिला है। सिंघम अगेन जैसी मल्टीस्टारर फिल्म से टक्कर के बाद भी यह फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही है।
पहले दिन हुई इतनी कमाई
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने 33.27 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले सप्ताहांत में यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है। शुक्रवार को इस फिल्म की धांसू कमाई के बाद यह कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है।
भूल भुलैया 2 रही थी ब्लॉकबस्टर
इससे पहले यह तमगा भूल भुलैया 2 के नाम था। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 14.11 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की थी। वहीं, फिल्म ने लाइफटाइम 185.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म के शानदार कलेक्शन की वजह से इसे टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया था।
कार्तिक की टॉप पांच सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्में
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने पहले दिन ही सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी लागत के 20 फीसदी से भी ज्यादा की कमाई करके बंपर ओपनिंग ली है।
किसी फिल्म का अपनी मूल लागत के 20 फीसदी या उससे ज्यादा की ओपनिंग लेना फिल्म कारोबार में बहुत शुभ माना जाता है। उनकी टॉप पांच ओपनिंग लेने वाली फिल्मों भूल भुलैया 3 पहले पायदान पर है।
वहीं, लव आज कल ने टिकट खिड़की पर पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा सत्य प्रेम की कथा ने नौ करोड़ 25 लाख रुपये, पति पत्नी और वो ने नौ करोड़ 10 लाख और लुका छुपी ने आठ करोड़ 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया था।