सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का एलान कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जानी जाने वाली इस सीरीज के 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को 13 सदस्यीय टीम का एलान किया।
डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर नाथन मैकस्वीनी को टीम में शामिल किया गया है। मैकस्वीनी भारत-ए के खिलाफ तीन अनाधिकारिक मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के कप्तान भी हैं। विकेटकीपर जोश इंगलिस को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
मिचेल मार्श की टेस्ट टीम में वापसी
ऑलराउंडर मिचेल मार्श की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वह पिछले काफी समय से चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर थे। कैमरन ग्रीन के बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से मिचेल मार्श की वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, ‘मैकस्वीनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें उम्मीद है कि आगामी सीरीज में भी वह मजबूती से खेलेंगे।
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए उनका प्रदर्शन उनके पक्ष में रहा और हम समझते हैं कि वह टेस्ट स्तर पर अवसर के लिए तैयार हैं। इसी तरह इंगलिस ने भी शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट टीम में जगह के हकदार हैं।’
ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।