पुष्पा की शूटिंग जल्दी खत्म करना चाहते थे अल्लू, बोले- ‘क्लीन शेव करना था, क्योंकि..’

मुंबई। तेलुगू स्टार और नेशनल अवॉर्ड विनिंग अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने काम के अनुभव को लेकर बात की। फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शूटिंग से जुड़ी कुछ खास बातें साझा की हैं।

पुष्पा की शूटिंग खत्म करना चाहते थे अल्लू

अल्लू अर्जुन ने बताया कि पिछले पांच साल से इस फिल्म के लिए काम कर रहे हैं। वे जल्द से जल्द पुष्पा की शूटिंग खत्म करना चाहते थे। वे अपने किरदार के लिए अपनी दाढ़ी बढ़ाने के लिए बाध्य थे, इसलिए वे जल्दी शूटिंग खत्म कर उसे हटाना चाहते थे।

पुष्पा को लेकर बोले अल्लू

उन्होंने कहा, ‘मैंने इस फिल्म की शूटिंग लगभग पांच साल तक की, जिसमें पहला और दूसरा भाग भी शामिल है। मैं इस फिल्म के खत्म होने का इंतजार कर रहा था ताकि मैं क्लीन शेव कर सकूं। मेरी बेटी मेरे पास नहीं आती क्योंकि मैं उसे चूम नहीं सकता क्योंकि मेरी दाढ़ी है। मैंने पिछले तीन-चार सालों में उसे ठीक से चूमा नहीं है।’

शूटिंग के बाद हो गए थे परेशान

अर्जुन ने कहा कि जब उन्होंने पुष्पा की शूटिंग पूरी कर ली तो अगले दिन वे काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, अगले दिन जब शूटिंग पूरी हो गई, मैं शांत सा हो गया। ये मेरे लिए बहुत कठिन समय था। मैं जिन चेहरों को पिछले पांच साल से देख रहा था, उन्हें मैंने फिर देखा।

फिल्म के लिए बोले अल्लू अर्जुन

एक्टर ने कहा कि इस फिल्म को हिट करना बहुत जरूरी था। सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि पूरी तेलुगू इंडस्ट्री के लिए भी। जब पुष्पा का पहला हिस्सा हिट हुआ और सर्वे में पता चला कि ये फिल्म भारत में सबसे बड़ी हिट फिल्म है, हमारे लिए जिम्मेदारी और भी बढ़ गई थी।

Back to top button