नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्रिकेट उनके जीवन में कितना मायने रखता है। वायरल वीडियो में शमी को नेट्स पर घातक गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है। नेट्स पर शमी गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि बैटिंग भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया से काफी समय से दूर हैं, क्योंकि साल 2023 वनडे विश्व कप के दौरान वह इंजर्ड हो गए थे और इसके बाद उन्होंने सर्जरी से लेकर काफी दिक्कतों का डटकर सामना किया।
फिर रणजी ट्रॉफी के जरिए उन्होंने बंगाल के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। मौजूदा समय में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद से कहर बरपा रहे हैं। रविवार को खेले गए ग्रुप-ए के मैच में उन्होंने बंगाल को मेघालय के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
हालांकि, शमी ने मेघालय के खिलाफ कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन 4 ओवर में उन्होंने केवल 16 रन ही दिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4 का रहा। उनके शानदार स्पैल ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में उनके टीम इंडिया से जुड़ने की अटकलें तेज होने लगी है।
नेट्स पर दिखाई तूफानी रफ्तार, वीडियो वायरल
इस मैच के बाद मोहम्मद शमी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है। शमी ने इस दौरान कैप्शन में लिखा कि बॉलिंग मेरी हार्टबीट है, जबकि क्रिकेट मेरी आत्मा है। उनके बिना जीवन का कोई मतलब नहीं है।
क्या होगी भारतीय टीम में एंट्री?
मोहम्मद शमी को BGT में शामिल होने के लिए NCA के फैसले का इंतजार करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, शमी को ऑस्ट्रेसिया भेजने या न भेजने के बारे में BCCI ने पूरी जिम्मेदारी स्पोर्ट्स साइंस को दी है, जो ये तय करेगी कि शमी फिट है या नहीं? NCA समूह शमी से मिली जानकारी से सेलेक्टर्स और भारतीय नेतृत्व को अवगत करा रहा है।