पुष्पा-द रूल: वाइल्ड फायर निकला ‘पुष्पाराज’, जबरदस्त है अल्लू अर्जुन की फिल्म का सीक्वल

नई दिल्ली। जिस पल का सिनेप्रेमी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, वो आज आ गया है। बड़े पर्दे पर पुष्पाराज लौट आया है यानी अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड मूवी पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस में पुष्पा-द रूल को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। बंपर एडवांस बुकिंग को लेकर भी इस मूवी की खूब चर्चा हुई।

कैसी है पुष्पा 2 की कहानी

लाल चंदन की बड़े स्तर पर तस्करी कर लेबर यूनियन सिंडिकेट के अध्यक्ष पद पर पुष्पाराज (अल्लू अर्जुन) 3 साल पुष्पा-द राइज में ही बैठ गया था और उसने अपनी प्रेमिका श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) से शादी कर हैप्पी एंडिंग की।

उस दौरान उसका नया दुश्मन इंस्पेक्टर भवंर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) भी तैयार हो गया है और पुष्पा 2 में इसी बदले की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म की शुरुआत पुष्पाराज की जोरदार एंट्री से होती है। पूरी फिल्म में मास-मसाला एक्शन के तौर पर अल्लू अर्जुन ने अपना जलवा बिखेरा है।

भवंर सिंह शेखावत के अलावा जॉली रेड्डी (धनंजय) भी पुष्पा से अपना पुराना हिसाब चुक्ता करने के लिए षडयंत्र रचता है। इस बार लाल चंदन की कालाबाजारी नेशनल नहीं, इंटरनेशनल लेवल पर देखने को मिलती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो 3 घंटे से ऊपर की पुष्पा 2 एक फुलऑन एंटरटेनिंग मूवी है।

डायेरक्शन, डायलॉग्स और साउंड झक्कास

पुष्पा 2 के जरिए एक बार फिर से सुकुमार ने ये साबित कर दिया है कि ऐसे ही उनको साउथ सिनेमा का दिग्गज फिल्ममेकर नहीं कहा जाता है। सीक्वल के आधार पर उन्होंने पुष्पा 2 के कंटेंट की नब्ज को बखूबी समझा है, जिसकी वजह से लंबी फिल्म होने के बाद भी ये आपको बोर नहीं करेगी।

इसके अलावा सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स (VFX) भी आपको काफी इंप्रेस करेंगे। दूसरी ओर पुष्पा 1 की तरफ 2 में भी डीएसपी के धमाकेदार म्यूजिक और गीत मूड को झक्कास कर देंगे। इतना ही नहीं इस बार भी सोशल मीडिया पर पुष्पा के दमदार डायलॉग्स भी खूब वायरल होने वाले हैं।

कास्ट की कमाल की एक्टिंग में छोड़ी छाप

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से अपनी शानदार छाप छोड़ी है। इसके अलावा श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना ने भी अपना कमाल दिखाया है। जबकि दूसरी ओर खलनायक की भूमिकाओं में फहाद फासिल, धनंजय और जगपति बापू ने अभिनय के मामले में अपना-अपना सौ प्रतिशत दिया है।

Back to top button