OTT पर उतरी मनोज बाजपेयी की क्राइम थ्रिलर Dispatch, इंटीमेट सीन्स से उड़ाए होश

नई दिल्ली। एक्टर मनोज बाजपेयी आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। करीब 3 दशक से वह सिनेमा जगत पर अपनी उम्दा अदाकारी से राज कर रहे हैं। हाल ही में, उनकी एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने अपने इंटीमेट सीन्स से लोगों के होश उड़ा दिए हैं।

हम बात कर रहे हैं लेटेस्ट रिलीज मूवी डिस्पैच (Dispatch) की। कनु बहल ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी और शहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं। 13 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई यह फिल्म एक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है।

डिस्पैच की कहानी

कहानी है क्राइम रिपोर्टर जॉय बाग की जो स्टोरी के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार है। प्रिंट के पत्रकारों को डिजिटल पर खबरों को पब्लिश करने का जो प्रेशर था, वो भी फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। जॉय बाग एक तरफ अपनी पर्सनल लाइफ में परेशान है और दूसरी ओर पत्रकारिता की दुनिया में स्टोरी ढूंढने के लिए उसे दिन-रात एक करना पड़ता है।

एक रोज वह कहानी के चलते क्राइम की दुनिया में छुपे एक बड़े राज को खोजने में जुट जाता है और वह इस जाल में फंसता चला जाता है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म जाने-माने पत्रकार जे डे (J Dey) की कहानी पर आधारित है जिसकी 2011 में मुंबई में हत्या कर दी गई थी।  

न्यूड सीन्स से मनोज बाजपेयी ने किया हैरान

फिल्म में मनोज बाजपेयी का पहली बार बोल्ड अवतार देखने को मिला है। उनके इंटीमेट और न्यूड सीन ने दर्शकों को दंग कर दिया है। ऐसा पहली बार है, जब अभिनेता ने किसी फिल्म में न्यूड सीन दिया हो। अभिनेता अपनी परफॉर्मेंस से छाए हुए हैं, लेकिन फिल्म को मिला-जुला रिव्यू मिला है। IMDb पर इसे 10 में से सिर्फ 5 रेटिंग मिली है।

Back to top button