वॉशिंगटनर। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने से पहले भारत को बड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की चेतावनी दी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत अमेरिकी सामान पर जितना टैक्स लगाएगा, उतना ही टैक्स अमेरिका भारतीय सामान पर लगाएगा।
मार-ए-लागो में एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने ये बयान दिया है। उन्होंने कहा यदि वे हम पर कर लगाते हैं तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे। वे हम पर कर लगाते हैं। लगभग सभी मामलों में, वे हम पर कर लगा रहे हैं, और हम उन पर कर नहीं लगा रहे हैं।
‘भारत एक साइकल भेजता, हम उन्हें…’
ट्रंप ने आगे कहा, अगर भारत हमसे 100 प्रतिशत शुल्क लेता है, तो क्या हम उनसे इसके लिए कुछ भी शुल्क नहीं लेते हैं? आप जानते हैं, वे एक साइकिल भेजते हैं और हम उन्हें एक साइकिल भेजते हैं। वे हमसे 100 और 200 शुल्क लेते हैं। भारत बहुत अधिक शुल्क लेता है। अगर वे हमसे शुल्क लेना चाहते हैं, तो ठीक है, लेकिन हम उनसे वही शुल्क लेंगे।
इससे पहले, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने भी कनाडा को भी चेतावनी दी थी कि अगर वे अमेरिका में नशीली दवाओं और अवैध आप्रवासियों के प्रवाह को रोकने में विफल रहते हैं तो अपने प्रशासन के पहले दिन से 25% टैरिफ लगाएंगे।
भारत पर ट्रंप का बड़ा आरोप
ट्रम्प ने डेट्रॉइट इकोनॉमिक क्लब के सदस्यों से बात करते हुए, हार्ले डेविडसन बाइक पर आयात करों का उदाहरण देते हुए भारत पर टैरिफ का “सबसे बड़ा चार्जर” होने का आरोप लगाया।
इससे पहले ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है, साथ ही कहा कि अमेरिकी सरकार ने टिकटॉक की चीनी मूल कंपनी बाइटडांस को सोशल मीडिया एप बेचने या अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करने के लिए ट्रंप के उद्घाटन की पूर्व संध्या 19 जनवरी तक की समय सीमा तय की है।
वहीं ट्रंप ने कहा, यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से वह बात करेंगे। ट्रंप ने यह बात फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने रिजार्ट में प्रेस कान्फ्रेंस में कही।
गाजा में युद्ध को खत्म कराने के लिए ट्रंप ने एक बार फिर हमास को सभी 100 इजरायली व अन्य देशों के बंधकों को 20 जनवरी तक रिहा करने के लिए कहा।